उन्नाव, नवम्बर 6 -- चकलवंशी। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अस्पताल संचालक पर पत्नी के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। माखी थाना क्षेत्र के कस्बा चकलवंशी स्थित लक्ष्य अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। सफीपुर क्षेत्र के अतहा गांव निवासी पप्पू गौतम पुत्र दुर्गा प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी दो माह की गीरवती है। 20 जून की रात प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे लक्ष्य अस्पताल ले गए, जहां अस्पताल संचालक दिव्यांशु राठौर ने इलाज पर 30 हजार रुपये खर्च बताकर राशि जमा कराई। आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही से पत्नी की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद अस्पताल संचालक ने बिना परिजनों की सहमति के ही उसे कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक अस्पताल रेफर कर दिय...