मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने उड़ीसा से गांजा खरीदकर हरियाणा में तस्करी के लिए ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक कार व लगभग 21 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत छह लाख रुपए बताई गयी है। गिरफ्तार तस्कर हरियाणा व यूपी के विभिन्न जनपदों में गांजा की सप्लाई करते थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया है। शाहपुर थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि पुलिस कुटबा नहर के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिंचाई विभाग के पुराने खंडहर के पास पुलिस को एक संदिग्ध कार खडी हुई दिखाई दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कार के पास खडे तीन संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी कर तीन तस्कर दिलशाद निवासी मौहल्ला कस्सावान थाना शाहपुर, लिल्ला उर्फ लाड्डी व...