बक्सर, जून 16 -- कार्रवाई विशेश्वर डेरा निवासी के नया भोजपुर जाने के क्रम उड़ाया था ऑटो सवार तीन संदिग्धों के बारे में छानबीन कर रही है पुलिस डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। चक्की से नया भोजपुर आने के दौरान संदिग्धों ने ऑटो से छह लाख का आभूषण उड़ा लिया था। यह घटना पिछले 8 जून की है। इस मामले में पुलिस सोमवार को ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले के तीन संदिग्धों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चक्की प्रखंड के विशेश्वर डेरा निवासी कमलेश कुमार यादव नया भोजपुर जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुए थे। पुलिस को बताया कि ऑटो में सवार होने के बाद अपना सूटकेस पीछे रखकर आगे की सीट पर बैठ गए थे। ऑटो में पहले से तीन अन्य लोग सवार थे। नया भोजपुर पहुंचने के बाद सूटकेस लेकर उतर गए, लेकिन संदेह होने पर सूटकेस खोलकर जांच क...