मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- रतनपुरी पुलिस ने छह लाख कीमत की स्मैक के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी दूसरे राज्यों से स्मैक लाकर बेचता था। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। रतनपुर इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम को पुलिस टीम में इंचौड़ा कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक लेकर आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। तलाशी में युवक के पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये बताई गई । पकड़ा गया आरोपी मेहरबान पुत्र गुलाब सिंह शाह निवासी केरटू थाना झिझाना शामली है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से स्मैक लेकर बेचता था। जो समैक के पास से पकड़ी गई है, उसको भी बेचने के लिए जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

हिंदी...