गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में भूखंड खरीदने पर व्यक्ति से छह लाख की रंगदारी वसूलने का का मामला सामने आया है। अब आरोपी 22 लाख रुपये और रंगदारी मांग रहे। पीड़ित का आरोप है कि पिता-पुत्र रंगदारी न देने पर उन्हें और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। असालतपुर निवासी जाकिर के अनुसार उन्होंने भनैड़ा खुर्द रिस्तल रोड पर 99 लाख रुपये में प्लॉट का सौदा तया किया था। इसमें 40 लाख रुपये प्लॉट के लिए ऑनलाइन दिए गए बाकी 59 लाख रकम रजिस्ट्री के समय 20 सितंबर में देना तय हुआ। इस बीच अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम अंकित उर्फ टीटू बताया। आरोपी ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए कहा कि रुपये नहीं देने वह प्लॉट पर पैर भी न...