बहराइच, दिसम्बर 1 -- रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाली कस्टम चोरी का नेपाली पुलिस ने 6 लाख 77 हजार 3 सौ रुपयों का माल बरामद किया है। बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए पड़ोसी नेपाली जिला बांके के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पेयपदार्थ, चीनी, तम्बाकू, मोटर पार्ट्स, दाल, चावल, कपड़े, आदि बरामद किए गए हैं। पातली के अनुसार यह सारा सामान 6 लाख 77 हजार 3 सौ 70 रुपये का है। डीएसपी ने यह भी बताया कि बांके जिले की पुलिस व नेपाली कस्टम के जवान नियमित रूप से गश्त करते रहते हैं। पकड़े गए माल को नेपालगंज कस्टम कार्यालय को सौप दिया गया है। दरअसल नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र में जब हर दो से 3 किलोमीटर की दूरी पर एसएसबी की बीओपी है। रात दिन इसके जवान अवैध गतिविधियां रोकने के लिए पेट्रिलिंग करते हैं। फिर ये दर्जनों ब...