वाराणसी, सितम्बर 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट और काशी स्टेशन की छह कॉलोनियों की सफाई पिछले हफ्ते से ठप है। ऐसा सेवा प्रदाता कंपनी को बीते 15 महीने से भुगतान नहीं होने के कारण हुआ है। कंपनी की ओर से काम रोके जाने के बाद रेलवे के सफाईकर्मी यहां काम कर रहे हैं, लेकिन वे संख्या के हिसाब नाकाफी हैं। कैंट स्टेशन की न्यू लोको, लहरतारा, टीआरडी कॉलोनी और काशी स्टेशन की गंगा, भदऊ चुंगी तथा स्टेशन कॉलोनी में करीब दो हजार रेलकर्मियों का परिवार रहता है। इन कॉलोनियों में सफाई का जिम्मा एक निजी कम्पनी को दिया गया है। इसके एवज में उत्तर रेलवे भुगतान करता है। इधर बीच, सेवा प्रदाता को पिछले 15 महीने से भुगतान नहीं किया गया। जिससे उसके समक्ष कर्मचारियों को मानदेय देने का संकट खड़ा हो गया। इस मामले में अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई लेकिन कोई नतीजा...