फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 30 -- छह मोहल्लो में आज बंद रहेगी बत्ती फर्रुखाबाद। शहर के ठंडी सड़क बिजली उपकेंद्र से चौक और आरएमआर फीडर निकले हुये हैं। एसडीओ ने बताया कि इन पर जर्जर लाइन बदलने व पोल लगाने का काम होगा। इसके चलते 30 अप्रैल की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गली केशव साध, लोहाई रोड, तिकोन चौकी, पक्का पुल, रकाबगंज कला, टाउनहाल, तहसील की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जो समय दिया गया है उस समय में आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...