हरदोई, अक्टूबर 10 -- बावन। कस्बे के छह मोहल्लों में पिछले चार दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई थी। बार-बार लाइन ठीक करने के बावजूद सप्लाई सुचारु नहीं हो पा रही थी। हर बार रस्सा जलने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी। शुक्रवार की सुबह जेई बावन महेंद्र पॉलीबाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 500 मीटर नया रस्सा डलवाया। इसके बाद ही सप्लाई सामान्य हो सकी। मरम्मत में रावेंद्र पांडेय, चंचल सिंह, जुबैर, नीरज, मुन्ना, सोनपाल और शिवम समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे। जेई महेंद्र पॉलीबाल ने बताया कि लाइन की खराबी पूरी तरह ठीक कर दी गई है। बावन में मखदूम शाह बाबा की मजार के पास स्थित ट्रांसफार्मर से इन छह मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है। मंगलवार की रात करीब 11 बजे लाइन खराब हो गई थी। बुधवार और गुरुवार को मरम्मत का काम जारी रहा, लेकिन लाइन स्थिर ...