बस्ती, जून 17 -- बस्ती, हिटी। ट्रेनों व रेलवे प्लेटफार्म से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को जीआरपी थाना बस्ती की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से पुलिस ने छह अदद मोबाइल बरामद किया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। तलाशी में उनके पास से लगभग 92 हजार रुपये का छह मोबाइल बरामद किया गया। इन लोगों की पहचान राहुल चौहान (30), निवासी पांडेय करिया, थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर, आदित्य गौड़ (20), परसा, थाना बगहा, बेतिया बिहार व गौतम कुमार (20), निवासी तानपारा, भदेश्वरनाथ मंदिर के बगल, कोतवाली बस्ती के रूप में हुई है। जो मोबाइल बरामद हुए हैं, उनमें से दो स्टेशन से चोरी हुए हैं, जिसमें मुकदमा द...