संभल, नवम्बर 20 -- छह महीने से लापता बालक आशीष के सकुशल लौटने की खबर ने शाहपुर डसर गांव में खुशियों की लहर दौड़ा दी है। परिवार का बेटा अचानक गायब हो जाने से जो घर वीरान हो गया था, वहीं बुधवार को उसकी वापसी पर हर आंख नम हो गई। पुलिस ने लगातार प्रयास और गंभीरता से खोजबीन करते हुए आशीष को तमिलनाडु में खोजकर सकुशल घर पहुंचाया। बेटे को सामने देखकर माता-पिता की आंखें छलक पड़ीं और परिजनों ने पुलिस की मेहनत और संवेदनशीलता के लिए गहरा आभार जताया। बीते छह माह पहले शाहपुर डसर गांव निवासी 12 वर्षीय आशीष पुत्र जगदीश शरण अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने हर संभावित स्थान पर तलाश करने के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि आशीष तमिलनाडु में स्थित ट्रंप...