फतेहपुर, जनवरी 23 -- सुल्तानपुर घोष। ऐरायां ब्लाक के भवनी का पुरवा मजरे रसूलपुर भंडरा ग्राम पंचायत में छह महीने से ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार की जाने वाली शिकायतों के बावजूद समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को दूर दराज से पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। भवनी का पुरवा मजरे रसूलपुर भंडरा में करीब एक सैकड़ा की आबादी है लेकिन यहां के ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक भी सरकारी हैंडपंप न होने के कारण दूर दराज से पीने के लिए पानी की व्यवस्था की जाती है। बताते हैं कि करीब छह साल पहले यहां पर पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। जिसके बाद यहां पर लोगो के घरों में कनेक्शन भी दिए जा चुके हैं इन कनेक्शनों से शुरुआती दौर में तो पानी आया,...