सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- पुरनहियां। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कई शिक्षकों ने सक्षमता 1.0 एवं 2.0 की परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक तो बन गये लेकिन, एचआरएमएस जनरेट होनें के बाद भी उन्हें 6 माह से वेतन नहीं मिल रहा हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखार चंडिहा से सक्षमता 2.0 उत्तीर्ण शिक्षक रविशंकर कुमार सिंह को 6 महीने से अधिक समय से बेतन नहीं मिल रहा है। उनके द्वारा इस संबंध मे जिला शिक्षा कार्यालय को कई बार आवेदन देकर वेतन भुगतान करने की मांग भी की गयी है। यही हाल मध्य विद्यालय चंडिहा बालक के शारीरिक शिक्षक मुकुल प्रसाद द्विवेदी का है। उन्होंने वर्ग 6 से 8 के लिए सक्षमता 1.0 परीक्षा पास कर विद्यालय में योगदान भी कर लिया। पुन: माह अप्रैल मे विभाग ने पूर्व के योगदान को रद्द कर वर्ग 1 से 5 के लिए विशिष्ट शिक्षक के रूप मे इनका योगदान कराया। उ...