भागलपुर, अप्रैल 14 -- छह माह से चकमा दे रहा था फर्जी लोको पायलट जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रविवार की देर शाम को भागलपुर स्टेशन पर कवि गुरू एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार फर्जी लोको पायलट को जीआरपी की टीम ने सोमवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी जमुई जिला के सिंकदरा का रहने वाला था। रविवार को कवि गुरू एक्सप्रेस ट्रेन के एसएलआर बोगी में बैठा हुआ था। गुप्त सूचना के आलोक पर आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई किया था। इस संदर्भ में जीआरपी थानाघ्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी लोको पायलट को जेल भेज दिया गया है। पुछताछ के क्रम में आरोपी ने कई जानकारी दिया है। छह माह से लोगों और रेलवे कर्मियों का फर्जी लोको पायलट बनकर झांसा दे रहा था। फर्जी आइ कार्ड लेकर कई जगह का यात्रा भी कर चुका था। यदि किसी स्टेशन...