उन्नाव, जून 2 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़ा रुख दिखाया है। छह महीने के अंदर पुलिस ने अंशू गुप्ता समेत 20 लोगों को जिला बदर किया है। एसपी दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 21 थानों के अंतर्गत पिछले छह महीनों में कुल 20 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जिला बदर किया गया है। यह सभी अपराधी लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे और समाज में भय का माहौल पैदा कर रहे थे। इनके खिलाफ पहले से दर्ज आपराधिक मामलों और खुफिया रिपोर्टों के आधार पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में 129 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस एक्ट के अंतर्गत ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया गया जो समाज में अशांति फैलाने और कानून व्यवस्...