गुमला, नवम्बर 22 -- गुमला। जिले में पिछले छह माह से बंद पड़ा राशन कार्ड निर्माण कार्य शुक्रवार से पुनः शुरू कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले में आवेदकों की लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी होने लगी है। इस पर नगर परिषद की निवर्तमान पार्षद शैल मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही शैल मिश्रा ने उपायुक्त से लंबित राशन कार्ड आवेदनों के निष्पादन की मांग की थी। प्रशासन के कदम से बड़ी संख्या में लाभुकों को राहत मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...