पीलीभीत, जुलाई 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों के लिए आउटसोर्स पर कर्मियों की तैनाती की गई थी। तैनाती के बाद उनको कार्यक्षेत्र तो मिल गया था लेकिन मानदेय नहीं मिल पा रहा था। अब छह माह बाद जब मानदेय आया तो किसी का चार का माह का भेजा गया तो किसी का महज एक माह का ही मिल सका। ऐसे में कर्मियों की दुश्वारियां कम नहीं हो पा रही है। करीब छह माह पहले आउटसोर्स पर सीएचसी और पीएचसी पर वार्ड व्याय सहित कई पदों पर कर्मियों की तैनाती की गई थी। तैनाती मिलने के बाद सभी में खुशी देखी जा रही थी। लेकिन जब एक माह बीतने के बाद भी मानदेय नहीं मिला तो कर्मियों में मायूसी होने लगी थी। यह मायूसी बढती गई और धीरे-धीरे छह माह बीत गए। किसी को भी मानदेय नहीं मिल सका था। कई बार मानदेय को लेकर सीएमओ से मांग भी गई। अब दो दिन पहले कर्मियां को मान...