प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- सराय‌इनायत पुलिस ने छह महीने पहले हुई चोरी की घटना के एक मामले में कमिश्नर के आदेश से रिपोर्ट दर्ज किया है। बच्चूलाल पुत्र शंकरलाल निवासी रतौरा के घर से 11 म‌ई 2025 को 50 हजार रुपये, एक सोने की जंजीर व दो मोबाइल चोरी हो गया था। आरोप है कि एक मोबाइल बरामद होने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी। थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित ने पहले एक मोबाइल गायब होने की शिकायत की थी। बाद में जंजीर और रुपये चोरी होने का भी आरोप लगाया गया। उच्चाधिकारी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...