प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के विकास कार्यों की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्र के अतरौरा मीरपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान की ओर से मात्र छह महीने पहले बनवाई गई पुलिया पहली ही बरसात में बह गई। पुलिया टूट जाने से ग्रामीणों के आवागमन पर संकट गहराया है। लोगों का कहना है कि अब उन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर किसी घर में कोई गंभीर बीमार होता है तो मरीज को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ता है। इस समस्या से परेशान ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे आगामी पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आवास योजना में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। शिकायत...