गुड़गांव, मई 24 -- सोहना, संवाददाता। शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक को रात के समय में दूधिया रोशनी से जगमग करने के लिए बनाए गए फाउंडेशन (ढांचा) लोगों को जोखिम में डाल रहे हैं। यह फाउंडेशन करीब छह माह पहले बना तो दिए गए, लेकिन ठेकेदार ने लाइट तो दूर अभी तक पोल भी खड़े नहीं किए हैं। शहर के शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। इसपर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होने हैं। उक्त कार्य को चलते एक साल से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक मात्र 60 फीसदी कार्य ही हो सका है। चौक के सौदर्यीकरण में 30 स्ट्रीट लाइट लगाना भी शामिल है। इसके लिए ठेकेदार ने छह माह पहले डेढ़ से दो फुट ऊंचे फाउंडेशन तो बना दिए, लेकिन पोल खड़े नहीं किए। उक्त फाउंडेशन से रात के अंधेरे में हादसे की आशंका बनी है। क्योंकि चौक की चारों दिशाओं से आने वाली सड़क...