प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। रात को सो रहे छह माह के बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। देहात कोतवाली क्षेत्र के धारूपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव ई-रिक्शा चलाता है। शनिवार रात वह घर में परिवार के साथ सो रहा था। ओमप्रकाश और उसकी पत्नी के बीच उसका छह माह का बेटा हार्दिक सो रहा था। रात में उसे सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने देखा तो हार्दिक की हथेली पर सांप के डसने के निशान थे। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मोहनगंज चौकी के एसआई अभिषेक वर्मा ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उन्होंने बताया कि बच्चे को सांप डसते हुए लोगों ने नहीं देखा था। हाथ में निशान देख परिजन सांप के डसने की बात कह रहे हैं।...