सहरसा, मई 10 -- सहरसा। छह मासिक रविवार व्रत का समापन आगामी रविवार 11 मई को होगा। पंडित तरूण झा ने बताया कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार छह मासिक रविवार का समापन 11 मई को होगा। मान्यता है की रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य को निरोगी काया मिलती है, शरीर स्वस्थ रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सूर्य का यह छह मासिक व्रत बीते 08 दिसंबर को आरम्भ हुआ था। सनातन परंपरा के अनुसार जीवन में यश और सुख-समृद्धि पाने के लिए सूर्य देवता की आराधना करना शुभ माना जाता है,रविवार का व्रत करने से सूर्य की कृपा होती है। व्रत समापन के बाद जरुरतमंदो को भोजन,वस्त्र,फल,मिठाई यथासंभव दान अवश्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...