गाजीपुर, जुलाई 2 -- गाजीपुर। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बीते छह महीने में 311 गुमशुदा और अपहृतों को बरामद किया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है। एसपी डॉ. ईरज राजा के अनुसार जनपद के सभी थानों में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं थी। छह महीनों में जनवरी में 50, फरवरी में 52, मार्च में 54, अप्रैल में 54, मई में 54 और जून में 47 लोगों को बरामद किया गया। कुछ और लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...