प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज,संवाददाता। डाकघरों में लगीं एटीएम करीब छह महीने से बंद हैं, जिससे खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब लंबे इंतजार के बाद डाक विभाग ने संकेत दिए हैं कि इन मशीनों को इसी सप्ताह चालू किया जा सकता है। परिक्षेत्र में फिलहाल मात्र तीन डाकघरों में ही एटीएम स्थापित हैं। इनमें प्रधान डाकघर, कचहरी डाकघर तथा कौशाम्बी जिले का एक डाकघर शामिल है। जानकारी के अनुसार, अनुबंधित कंपनी से करार समाप्त हो जाने के कारण इन मशीनों का संचालन ठप हो गया था, जिससे डाक विभाग के खाताधारकों को नकद निकासी के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। कचहरी डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर ने बताया कि नई व्यवस्था को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और यदि सबकुछ तय समय पर हुआ तो इस सप्ताह के भीतर एटीएम दोबारा चालू हो जाएंगी। डाकघर एटीए...