बहराइच, जून 20 -- विशेश्वरगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांधभारी के मजरा सूबेदार पुरवा निवासी वेदरतन पांडेय छह महीने बाद सकुशल घर लौट आया है। पिता युधिष्ठिर प्रसाद पांडेय ने बताया कि वेदरतन 24 दिसंबर 2024 को अपने बड़े भाई हरिओम पाण्डेय के पास अमृतसर गया था, जहां से लापता हो गया। बताया कि अमृतसर में उसे बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। प्रशासन की सक्रियता से वह शुक्रवार को घर पहुंच गया। इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि वेदरतन को उनके परिवार को सौंप दिया गया है। उसके घर पहुंचने से परिवार में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...