अररिया, अगस्त 19 -- पुरैनी, संवाद सूत्र वंशगोपाल पंचायत के दुर्गापुर मोड़ से बघरा गांव जाने वाली बनायी गयी सड़क छह महीने में ही टूटने लगी है। अत्यधिक बारिश होने के कारण सड़क में कई जगह रेंनकट बन गई है। जगह-जगह टूट कर गड्ढे का आकार बन गया है। अगर सड़क की देखरेख नहीं हुई तो आने वाले समय में कई जगह गड्ढे में तब्दील हो जाएगी और हादसा होने की आशंका है ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़क निमार्ण की जांच कर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाखो रुपए की लागत से लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण मन्नू यादव, विनय शर्मा, कृष्णा शर्मा, मंटू यादव, सुजीत यादव, मिथिलेश यादव, पप्पू यादव, सुनील पंडित ने कहा कि ...