मधेपुरा, जुलाई 21 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।वंशगोपाल पंचायत के दुर्गापुर मोड़ से मकदमपुर मोड़ तक बनायी गयी सड़क छह महीने में ही टूटने लगी है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की जांच कर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ कार्यक्रम के तहत लगभग 57 लाख रुपए की लागत से दुर्गापुर मोड़ से मकदमपुर मोड़ तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण मन्नू यादव, विनय शर्मा, कृष्णा शर्मा, मंटू यादव, सुजीत यादव, मिथिलेश यादव, पप्पू यादव, सुनील पंडित ने कहा कि छह महीने पूर्व ही इस सड़क का निर्माण कराया गया। तारकोल और गुणवत्ता वाली सामग्री नहीं दिए जाने से सड़क जल्द ही टूटने लगी है। बताया गया कि 21 अगस्त 2023 को सड़क निर्माण कार्य प्रार...