लखनऊ, सितम्बर 9 -- पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता ने शिक्षक दिवस के परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ में स्थित शिशु विहार (क्रेच) में कार्यरत छह महिला कर्मियों को पुरस्कृत किया। उनके समर्पण और बच्चों की देखभाल में योगदान के लिए उन्हें 1000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्ष मानसी सिंह, सचिव स्मृति सचान सहित अन्य सदस्याएं रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...