फिरोजाबाद, जून 17 -- मॉर्निंग रेड को लेकर लेबर कॉलोनी विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी जसरथ सिंह ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि घंटाघर फीडर के अंतर्गत नंदराम चौक, मुस्ताक बिल्डिंग के अलावा आसपास के क्षेत्र में लोग बड़े पैमाने पर कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के अंतर्गत आधा दर्जन घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली गई। लोग अतिरिक्त केबल डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे। अभियान चलते ही बिजली चोरों की नींद उड़ गई। उन्होंने कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...