सिद्धार्थ, जून 13 -- खुनुवा। भारत-नेपाल सीमावर्ती गांव गुजरौलिया के पास से पुलिस जवानों ने बुधवार रात गश्त के समय छह बोरी यूरिया खाद बरामद की है। बरामद खाद को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस चौकी खुनुवा प्रभारी सुधीर त्रिपाठी हमराही चंदन कुमार व सतीश चौधरी के साथ बुधवार रात को गश्त पर निकले हुए थे। गुजरौलिया गांव के पास पहुंचे तो वहां पर सड़क किनारे छह बोरी यूरिया खाद रखी मिली। आसपास के लोगों ने बताया कि नेपाल के तस्कर खाद को छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गए हैं। खाद को बरामद कर उसे कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...