श्रावस्ती, फरवरी 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सोहेलवा जंगल वन माफियाओं के निशाने पर है। आए दिन लकड़कट्टे जंगल के कीमती पेड़ों को काटकर लकड़ी पार कर ले जाते हैं। बुधवार शाम को वन विभाग की टीम ने पेड़ काटते दो आरोपियों को धर लिया और मौके से छह बोटा लकड़ी व औजार बरामद किया। बुधवार शाम को पूर्वी सोहेलवा जंगल के पश्चिमी बीट में वन रक्षक अखिलेश शर्मा, अजय कुमार, विवेक शुक्ला व वाचर बाबूराम गश्त पर थे। इस दौरान टीम वन क्षेत्र गब्बापुर कम्पार्ट संख्या एक में पहुंची जहां कुछ व्यक्तियों के होने की आहट मिली। जिस पर वन कर्मी सतर्क हो गए और दबे पांव मौके पर जा पहुंचे जहां कुछ लोगों ने सागौन के पेड़ काटे थे और काटे गए पेड़ का बोटा बना रहे थे। वन विभाग की टीम को देखते ही आरोपी मौके से भागने लगे। इस पर टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि दो ...