काशीपुर, मई 7 -- जसपुर, संवाददाता। नगर पालिका ने दूसरे दिन भी अभियान चलाकर छह बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। दो दिन के भीतर नगर पालिका प्रशासन 11 बीघा भूमि कब्जे से मुक्त करा चुका है। बता दें कि मंगलवार को पालिका एवं राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम गांगुवाला में पांच बीघा बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराया था। बुधवार को इस क्रम में ग्राम अमृतपुर पट्टी में वेयर हाउस से कलियावाला रोड पर पालिका एवं राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट की मौजूदगी में छह बीघा भूमि को जेसीबी से अतिक्रमणमुक्त कराया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि जमीन पर तारबाड़ कर पालिका की भूमि का बोर्ड लगवा दिया है। बताया कि भूमि पर विकास कार्य कराने को बोर्ड में प्रस्ताव पास कराए जाएंगे। यहां अनिल कुमार, धीरेंद्र पटवारी, इंदू, अमजद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...