हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सदर इलाके के नगला भीम निवासी व्यक्ति ने नामजदों पर धोखाधड़ी कर छह बीमा जमीन दिलाने के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के नगला भीम कलवारी रोड निवासी मदन गोपाल पुत्र भगवान सिंह ने दो लोगों पर जमीन के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे में मदन गोपाल ने कहा है कि अनिल कुमार निवासी गढ़ी थाना चन्दपा और मनीष कुमार निवासी बसई टूंडला जसराना जिला फिरोजाबाद, दो व्यक्ति अन्य के मध्य काफी दिनों से अच्छी जान पहचान व एक दूसरे पर पूरा पूरा विशवास व इत्मीनान था। इसी के चलते अनिल कुमार ने एक माध्यम से 20000 रुपए, दूसरे चैक के माध्यम से 1,00,000 रुपए, 1,00,000 रुपए, 1...