बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- सिकंदराबाद,संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त छह बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ अपने कार्यों के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीएम दीपक कुमार पाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार कानूनगो ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-32 के तहत यह कार्रवाई की है। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर का कार्य चल रहा है। कुछ बीएलओ ने एसआईआर कार्यों में रुचि नही दिखाई, निर्धारित जिम्मेदारियां पूरी नहीं कीं और कुछ अधिकारी ड्यूटी पर उपस्थित भी नहीं हुए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया।जिन छह बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें शिक्षामित्र जय श्री, इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुकेश यादव, सहायक अध्यापक प्रतिभा पाल, शिक्षा...