वाराणसी, अगस्त 13 -- वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि छह बार का चुनाव हारा व्यक्ति अब अपना आपा खो बैठा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं की यह बयानबाजी जनादेश का अपमान है। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने संयुक्त बयान में कहा कि 2009, 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में काशी की जनता ने अजय राय को पूर्ण रूप से नकार दिया। उनका कहना था कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी देशभर में एक के बाद एक चुनाव हार रही है और यही हार की बौखलाहट अजय राय के बयानों में झलक रही...