अयोध्या, मई 17 -- अयोध्या। सड़क पर अनाधिकृत रूप से संचालित बसों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। शुक्रवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. आरपी सिंह एवं रोडवेज के प्रभारी एआरएम वीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें छह बसों को चालान किया गया जो परमिट शर्तों के उल्लंधन में संचालित होती मिली। इसमें दो बसों को सीज कर दिया गया। चेकिंग में प्रवर्तन दल के कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, बाल गोविन्द उपाध्याय व अन्य शामिल रहे। एआरटीओ ने बताया कि तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत चेकिंग की जा रही है। शनिवार को अभियान का अंतिम दिन है, लेकिन उसके बाद भी चेकिंग जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...