कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाना इलाके के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार शाम वह परिवार के साथ घर के अंदर सो रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी अपने छह बच्चों को छोड़कर घर से निकल गई। सुबह उसे घर में न देख परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान सुराग लगा कि वह गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गई है। पीड़ित पति ने थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...