लखीसराय, फरवरी 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के शिड्यूल परिवर्तन हुआ है। सीएम आठ फरवरी को लखीसराय आने वाले थे। कार्यक्रम में परिवर्तन होने के बाद अब सीएम का प्रगति यात्रा का काफिला छह फरवरी को लखीसराय में होगा। कार्यक्रम में तब्दीली होने की पुष्टि डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा किया गया है। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम तरह अलर्ट मोड में तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर रोड मैप तैयार किया गया। जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तैयारियां की जा रही है। रविवार को डीडीसी सुमित कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार के साथ चयनित कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण किया गया। मनकट्ठा के पास हेलिपैड बनाने का कार्य शुरू कर दि...