प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयागराज के छह नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उच्चीकृत करके पॉली क्लीनिक का रूप दिया जाएगा। पॉली क्लीनिक में रोस्टर के अनुसार ओपीडी में स्त्री व प्रसूति रोग विशेष, ईएनटी विशेषज्ञ और मानसिक रोग विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे। सीएमओ डॉ. एके तिवारी के अनुसार यह प्रक्रिया नवंबर तक शुरू की जाएगाी। एक पॉली क्लीनिक में पांच नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को संबद्ध किया जाएगा। शहर में इस समय 28 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। नोडल अधिकारी डॉ. रावेन्द्र सिंह के अनुसार अभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 14 तरह की जांच की जाती हैं, जबकि पॉली क्लीनिक में जांच बढ़ जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...