लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। लखनऊ से गाजियाबाद होते हुए दिल्ली और आनंद विहार जाने वाली आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों को गाजियाबाद में ठहराव का समय बढ़ा कर पांच मिनट कर दिया गया है। पहले ठहराव दो मिनट का था। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 05058 दिल्ली-गोरखपुर पूजा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर अब दोपहर 2:27 बजे व 05580 आनंदविहार टर्मिनस- पूर्णिया कोर्ट स्पेशल सुबह पौने छह बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 19 सितंबर से 31 अक्तूबर तक चलाई जाएंगी। 05057 गोरखपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 18 सितंबर से 30 अक्तूबर तक गाजियाबाद में सुबह 11:39 बजे, 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंदविहार पूजा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर रात 11:40 बजे, ट्रेन नंबर 05576 आनंदविहार- सहरसा पूजा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर सुबह 5:45 बजे, 05575 सहरसा -आनंदविहार गाजियाबाद स्टेशन पर रात...