उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। अमृत योजना के तहत छह पार्कों को संवारने के काम आखिरी फेज में है। आठ साल बाद आखिरी पार्क में काम चल रहा है। करीबन एक करोड़ से इन पार्कों को संवारने के काम हुआ है। पालिका निर्माण अफसर कहते है, की आवास विकास के एक पार्क में काम सिर्फ 20 फीसद बचा है, रंगाई पुताई झूले इसी दिवाली के नवरात्रि के पहले जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। गौर करें, कि साल 2017 उन्नाव पालिका ने शहर के पार्कों को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की अमृत योजना का सहारा लिया था। योजना में पार्कों के सौंदर्यीकरण, झूले आदि का काम किया जाना था। इसमें शहर के छह पार्क चिन्हित हुए थे। छह में चार पार्कों की बदहाली पर ध्यान दिया ही नही गया। कई वर्ष बीते तो तत्कालीन डीएम अपूर्वा दुबे ने पालिका अधिकारियों को पत्र लिखकर देरी पर जवाब मांगा था। विभाग के अफ़सरो...