बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर थानाक्षेत्र के गांव गन्नेशन पुरवा अंश गुढाकलां निवासी राहुल के मुताबिक, शनिवार को घर में कार्यक्रम था। तभी गांव का सुनील अपने जीजा नागेंद्र के साथ घर में घुसकर गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। उलाहना देने सुनील के घर जाने पर सुनील का पिता मोहनलाल, पूनम देवी पत्नी नागेंद्र, राजरानी पत्नी मोहनलालव राधा पुत्री अच्छेलाल भी गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया तो सभी धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने छह नामजद के खिलाफ कालिंजर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...