गाजीपुर, मई 16 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की विजिलेंस टीम ने विद्युत वितरण खण्ड तृतीय कार्यालय के रामपुर उपकेंद्र के डहराकला गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया। छह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया। इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने हंगामा किया। गुरुवार सुबह रामपुर उपखंड के अधिकारी सूर्यनाथ व विजिलेंस टीम के जेई मनोज पटेल की संयुक्त टीम ने डहरा कला गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कुल 42 विद्यु उपभोक्ताओं की जांच की जिसमें छह उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए। वहीं 12 उपभोक्ताओं के घरो में स्वीकृत भार से अधिक बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया, जिसपर तत्काल जांच टीम ने लोड बढ़ाया। विजिलेंस टीम के जेई मनोज पटेल ने बताया ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं ने मीटर बा...