मिर्जापुर, अगस्त 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विद्युत वितरण खंड द्वितीय की ओर से गुरुवार को बिजली चोरी, बिना बिल जमा किए चल रहे बिजली कनेक्शनों की जांच के लिए सघन अभियान चलाया गया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 605 स्थनों पर जांच की गई। इस दौरान 286 बकायेदारों पर र्कावाई की गई। साथ छह मामलों में बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया। अभियान के दौरान 6.5 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई। साथ ही 176 बकायेदार उपभोक्ता के कनेक्शन काटे गए। नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा कर बिजली का आनंद उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...