रायबरेली, अगस्त 9 -- जगतपुर, संवाददाता। क्षेत्र के पांच प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन को कंडम घोषित किया गया है। इसकी रिपोर्ट जिले के अधिकारियों को भेज दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने इन जर्जर भवन में बैरिकेडिंग करके बच्चों को न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। विकास क्षेत्र के कई विद्यालयों के पुराने भवन जर्जर हो गए हैं। इससे अतिरिक्त कक्षों में शिक्षकों द्वारा बच्चों का पठन-पाठन कार्य संचालित किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने इन भवनों का निरीक्षण किया और इसके बाद घेराबंदी करके बच्चों को इसमें न जाने के निर्देश दिए। इसमें प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर, कुसमी, सिंघापुर भटौली, तिवारीपुर, जगतपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मदासपुर को कंडम घोषित कर दिया गया है। तीन ...