सीवान, मार्च 5 -- पचरुखी। प्रखंड के छह पंचायतों में न्याय मित्र के पद पर चयन के लिए 76 आवेदकों ने ऑनलाइन फॉर्म जमा की है। जिसमें उखई पंचायत में 4, शाभोपुर में 7, तरवारा में 19, हरदिया में 23, महुआरी में 19 और गोपालपुर 4 आवेदकों ने आनलाईन आवेदन जमा किया है। बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि 10 मार्च से 13 मार्च तक मेघा सूची का प्रकाशन, 16 से 31 मार्च तक दावा और आपत्ति प्राप्त करने के बाद 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नियोजन पत्र का वितरण होना है। संबंधित पंचायत के सरपंच को चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए अध्यक्ष, पंच सदस्यों को सदस्य और कचहरी सचिव को सचिव बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...