शाहजहांपुर, मार्च 25 -- शाहजहांपुर की राजनीति में छह विधायक ऐसे रहे हैं, जो सांसद का चुनाव जीते। इसमें तिलहर सीट से बाबू सत्यपाल सिंह यादव पांच बार विधायक चुने गए और तीन बार सांसद रहे। यह एक रिकार्ड भी है, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ नहीं पाया है। आगे भी कई साल तक ऐसा रिकार्ड बनना मुश्किल है। इसके बाद दूसरे नंबर पर राममूर्ति सिंह वर्मा रहे, जो तीन बार जलालाबाद से और एक बार ददरौल से विधायक रहे। राममूर्ति सिंह वर्मा दो बार सांसद भी रहे। बाबू सत्यपाल सिंह यादव और राममूर्ति सिंह वर्मा दोनों इस दुनिया में अब नहीं हैं। हालांकि नौ बार के विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने भी 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन तब वह जीत नहीं पाए थे। जननेता थे बाबू सत्यपाल सिंह यादव बाबू सत्यपाल सिंह यादव एक ऐसा नेता था, जो किसी भी दल के टिकट से खड़े हो जाते थे और चुनाव ज...