जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। टीजीटी परीक्षा 2025 की तैयारी को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की। उन्होने बताया कि परीक्षा छह दिसंबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। पहली पाली में 12, दूसरी पाली में 19 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 14 हजार 304 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन व पारदर्शी हो। इसके लिए 19 सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो पूर्व निरीक्षण और परीक्षा के दौरान निगरानी करेंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, शौचालय और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था अनिवार्य होगी। प्रश्नपत्र सुरक्षा व स्ट्रॉन्ग रूम व्यवस्था मानक के अनुसार...