भदोही, दिसम्बर 6 -- भदोही, संवाददाता। छह दिसंबर को लेकर कालीन नगरी में प्रशासन सतर्क रहा। शहर समेत बाजारों में पुलिस के जवानों की तैनाती रही। उधर, हिन्दू संगठनों ने शौर्य दिवस मनाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। हिंदू धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थल सुरक्षा मंच द्वारा शहर के स्टेशन रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश बिंद ने कहा कि छह दिसंबर हिन्दुओं के लिए गौरव का दिन है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर भी बन गया। अब काशी, मथुरा आदि की बारी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश, मनीष, आनंद, रवि, विजय, शीतला, सुनील आदि रहे। उधर, भदोही, गोपीगंज, घोसिया, खमिरया समेत सभी नगरीय इलाकों में पुलिस ने शुक्रवार से ही अपनी गश्त तेज कर दी थी। दुकानदारों एवं लोगों से संवाद किया। शनिवार को सुबह से लेकर देर र...