मथुरा, दिसम्बर 4 -- 6 दिसंबर को शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बुधवार की रात जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस बल के साथ महानगर के प्रमुख बाजारों में रूट मार्च किया। दूसरी ओर शांति भंग की आशंका को देखते हुए दर्जनभर हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को निजी मुचलकों पर एक वर्ष के पाबंद करने की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। बुधवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना कोतवाली/गोविन्द नगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ डीग गेट, भरतपुर गेट, चौक बाजार, होली गेट व प्रमुख बाजारों व आस-पास के क्षेत्र में पैदल रुट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। दोनों ही अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक...